Trending News

कल से शुरू होगी श्रीमद् भागवत कथा, यमुना पुत्र सुरेश उनियाल होंगे कथा वक्ता

गाजियाबाद: गाजियाबाद के शास्त्री नगर के महिंद्र इन्क्लेव स्थिति शिव मंदिर परिसर में कल से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ होगा। प्रथम दिन सबसे पहले कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं और अन्य लोग शामिल होंगे।

कथा का आयोजन श्री यमुना गोलोक धाम भक्ति आश्रम की ओर से आयोजित की जा रही है। कथा का सीधा प्रसारण यमुना गोलोक धाम के यूट्यूब चैनल और फैसबुक पेज पर भी किया जा रहा है। शहर से बाहर और देश के अन्य हिस्सों में रहे रहे कथा श्रवण का लाभ घर बैठे भी ले सकते हैं।

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram