SGRR पब्लिक स्कूल के बच्चों ने IMA POP में लिया भाग, देशभक्ति की भावना से प्रेरित होकर निष्ठा लगन और समर्पण के साथ देश सेवा का किया वादा
SGRR पब्लिक स्कूल के बच्चों ने IMA POP में लिया भाग, देशभक्ति की भावना से प्रेरित होकर निष्ठा लगन और समर्पण के साथ देश सेवा का किया वादा पहाड़ समाचार editor
देहरादून: श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल रेस कोर्स के 10वीं 11वीं 12वीं के 44 छात्र छात्राओं ने इंडियन मिलिट्री एकेडमी पासिंग आउट परेड में भाग लिया। आईएमए पासिंग आउट परेड में सेना के वरिष्ठ अधिकारी देश विदेश के अतिथि शामिल रहे।
श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के लिए यह गौरव की बात है जिसमें गुरु राम राय मिशन के बच्चे हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी प्रस्तुत कर रहे हैं। आई॰ एम॰ए॰ पासिंग आउट परेड देखने गए बच्चे देशभक्ति की भावना से प्रेरित हुए और बच्चों ने निष्ठा लगन और समर्पण के साथ देश की सेवा करने का वादा किया।
इस दौरान एसजीआरआर रेसकोर्स की प्रिंसिपल श्रीमती प्रतिभा अत्री अध्यापक डीएस नेगी अध्यापक अनिल कंडवाल बच्चों के साथ मौजूद रहे।
The post SGRR पब्लिक स्कूल के बच्चों ने IMA POP में लिया भाग, देशभक्ति की भावना से प्रेरित होकर निष्ठा लगन और समर्पण के साथ देश सेवा का किया वादा first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.
SGRR पब्लिक स्कूल के बच्चों ने IMA POP में लिया भाग, देशभक्ति की भावना से प्रेरित होकर निष्ठा लगन और समर्पण के साथ देश सेवा का किया वादा पहाड़ समाचार editor