Trending News

रियासी में भूस्खलन, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

रियासी में भूस्खलन, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

रियासी (जम्मू-कश्मीर): जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के बदड़ माहौर में भूस्खलन की एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की चपेट में आने से एक कच्चा मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

पूरा परिवार खत्म

मलबे में दबकर जिन सात लोगों की मौत हुई है, उनमें पति-पत्नी और उनके पांच बच्चे शामिल हैं। मृतकों की पहचान नजीर अहमद (38) और उनकी पत्नी वजीरा बेगम (35) के रूप में हुई है। इनके साथ उनके पांच बच्चे – बिलाल अहमद (13), मोहम्मद मुस्तफा (11), मोहम्मद आदिल (8), मोहम्मद मुबारक (6) और मोहम्मद वसीम (5) भी इस हादसे का शिकार हुए हैं।

इस घटना के बाद से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं। इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है और अधिक जानकारी आने पर दी जाएगी।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )