उत्तराखंड: शुरू हुआ सत्र, विधानसभा में धरने पर बैठे विधायक
विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले ही किच्छा में कानून व्यवस्था को लेकर विधायक तिलकराज बेहड़ विधान सभा में धरने पर बैठ गए।
उन्होंने कहा कि किच्छा में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है। गुंडा गर्दी से लोगों में खौफ का माहौल है। किसानों का शेषण हो रहा है। सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए।
1.अंकिता हत्याकांड.
2.यूकेएसएसएससी भर्ती.
3. विधानसभा में बैकडोर भर्ती.
4.अलग-अलग विभागों में भर्ती घोटाले.
5. गैरसैंण में सत्र कराने की मांग.
6. कांग्रेस विधायकों के विशेषाधिकार हनन के मामले.