Trending News

उत्तराखंड में सनसनीखेज गोलीकांड: BJP पार्षद ने गोली मारकर की युवक हत्या, गिरफ्तार!

उत्तराखंड में सनसनीखेज गोलीकांड: BJP पार्षद ने गोली मारकर की युवक हत्या, गिरफ्तार!

हल्द्वानी (नैनीताल): नैनीताल जिले के हल्द्वानी में रामपुर रोड क्षेत्र में देर रात हुई फायरिंग की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। भाजपा समर्थित नगर निगम पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू पर एक युवक नितिन लोहनी की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पार्षद को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया है।

प्रत्यक्षदर्शी कमल भंडारी के अनुसार, घटना बीती देर रात की है। नितिन लोहनी और वह गौलापार से लौट रहे थे, तभी नितिन ने पार्षद अमित बिष्ट से मिलने की इच्छा जताई। दोनों पार्षद के घर पहुंचे और गेट पर घंटी बजाई। कुछ देर बाद अमित बिष्ट लाइसेंसी असलहे के साथ गेट पर आए और दोनों पर बंदूक तान दी।

भंडारी ने बताया कि पार्षद ने पहला फायर जमीन पर किया। डर से नितिन मौके से भागने लगा, तभी आरोपी ने उस पर गोली चला दी। गोली लगने से नितिन नाली में जा गिरा। जब भंडारी उसे उठाने पहुंचा, तो पार्षद के साथ कुछ और लोग हथियारों सहित वहां आ गए। जान बचाकर भंडारी मौके से भाग निकला।

घायल नितिन को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, और कोतवाली के बाहर लोगों का जमावड़ा लगा रहा।

एसपी सिटी मनोज कत्याल घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और आवश्यक निर्देश दिए। एएसपी दीपशिखा अग्रवाल ने बताया, ष्घटना बीती रात की है। गोली लगने से युवक की मौत हो गई। आरोपी पार्षद को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।ष्

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पार्षद और मृतक के बीच कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जो संभवतः हत्या की वजह बना। पुलिस हत्या के सटीक कारणों की जांच कर रही है। आरोपी के पास लाइसेंसी असलहा होने की बात सामने आई है।

यह घटना हल्द्वानी जैसे शांत इलाके में अपराध की बढ़ती घटनाओं पर सवाल खड़े कर रही है। राजनीतिक गलियारों में भी इस मामले को लेकर चर्चा तेज है, क्योंकि आरोपी एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )