Trending News

वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूड़ी का निधन, अमर उजाला देहरादून यूनिट में थे राज्य ब्यूरो प्रमुख

वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूड़ी का निधन, अमर उजाला देहरादून यूनिट में थे राज्य ब्यूरो प्रमुख

देहरादून। पत्रकारिता जगत के लिए दुखद खबर है। अमर उजाला देहरादून यूनिट के राज्य ब्यूरो प्रमुख और वरिष्ठ पत्रकार राकेश खंडूड़ी का देर रात निधन हो गया। वे हृदय रोग से जूझ रहे थे और एम्स ऋषिकेश में उनका उपचार चल रहा था। जानकारी के अनुसार बुधवार को उनका ऑपरेशन हुआ, लेकिन, इसके बाद उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती गई और देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली।

राकेश खंडूड़ी लगभग दो दशक से अमर उजाला देहरादून यूनिट में अपनी सेवाएं दे रहे थे। इससे पहले उन्होंने हिमाचल प्रदेश में भी अमर उजाला के साथ काम किया। समर्पित पत्रकारिता के लिए जाने जाने वाले खंडूड़ी तन्मयता से समाचार कवरेज और संपादकीय जिम्मेदारियों का निर्वहन करते थे।

पत्रकारिता जगत में खंडूड़ी को उनके पेशेवर रवैये और सहज व्यक्तित्व के लिए याद किया जाता रहेगा। उनके निधन से उत्तराखंड की पत्रकारिता में एक बड़ी रिक्ति महसूस की जा रही है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )