Trending News

IAS कोचिंग सेंटर में 7 घंटे बाद तलाशी अभियान खत्म, 3 स्टूडेंट के शव बरामद

IAS कोचिंग सेंटर में 7 घंटे बाद तलाशी अभियान खत्म, 3 स्टूडेंट के शव बरामद

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में स्थित कोचिंग सेंटर राव IAS स्टडी सर्किल के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से IAS  परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन स्टूडेंट की मौत हो गई। NDRF  की टीम ने सात घंटे के बचाव प्रयासों के बाद कोचिंग सेंटर में अपना तलाशी अभियान समाप्त कर दिया।

छात्रों ने कोचिंग सेंटर के बाहर विरोध प्रदर्शन

बेसमेंट में दो छात्राओं और एक छात्र की मौत को लेकर छात्रों ने कोचिंग सेंटर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाए। हादसे के वक्त करीब 30 से 35 छात्र-छात्राएं बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे थे।

मौत का स्टडी सेंटर : बड़ा दावा, हादसे में 3 नहीं 10 लोगों की मौत

पुलिस उपायुक्त (मध्य) एम हर्षवर्धन ने कहा कि NDRF का तलाशी अभियान समाप्त हो गया है और तीन शव बरामद किए गए हैं। NDRF  का बचाव अभियान करीब सात घंटे तक चला। DCP ने कहा कि पुलिस घटना क्रम को समझने के लिए CCTV फुटेज देख रही है। एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग द्वारा बचाव अभियान के दौरान दो छात्राओं और एक छात्र के शव घटनास्थल से बरामद किए गए।

बड़ी खबर: टिहरी के तिनगढ़ में तबाही, फिर गिरा मलबा, 15 मकान दबे

मरने वाले स्टूडेंट की हुई पहचान

पुलिस के मुताबिक, राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में मरने वाले दो अन्य स्टूडेंट की भी पहचान हो गई है, जिनके नाम श्रेया और नवीन है। तान्या की पहचान कल रात ही हो गई थी। नेविन डालविन यह केरल का रहने वाला था, तान्या सोनी यह तेलंगाना की रहने वाली थी और श्रेया यादव यह अंबेडकर नगर यूपी की रहने वाली थी। तीनों ओल्ड राजेंद्र नगर में ही बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल में रहते थे।

उत्तराखंड ब्रेकिंग: सोनप्रयाग में गिरी भारी चट्टान, यात्रियों से सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की अपील…VIDEO वायरल

3 शव बरामद किए

DCP सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने बताया कि सूचना पर बचाव अभियान शुरू किया गया, इसमें दिल्ली पुलिस और दिल्ली फायर सर्विस के साथ NDRF भी शामिल थी। तलाशी और बचाव अभियान खत्म होने तक बेसमेंट से 3 शव बरामद किए गए। तीनों की पहचान हो गई है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

उत्तराखंड: आसमान से बरसी आफत, मलबे में दबी दो जिंदगियां, चार मकान ढहे

बेसमेंट में तेजी से भरा पानी

दिल्ली अग्निशमन विभाग (DFS) के अनुसार, शनिवार शाम करीब सात बजे राव के आईएएस स्टडी सर्किल से जलभराव के बारे में एक कॉल आई थी और संभावना जताई गई थी कि कुछ लोग फंसे हुए हैं। पुलिस ने कहा कि ऐसा लगता होता है कि बेसमेंट में बहुत तेजी से पानी भर गया था, जिसके कारण कुछ स्टूडेंट अंदर फंस गए थे।

उत्तराखंड ब्रेकिंग: सोनप्रयाग में गिरी भारी चट्टान, यात्रियों से सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की अपील…VIDEO वायरल

आतिशी ने दिए हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

राजस्व मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को घटना की जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। आतिशी ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट किया, “यह घटना कैसे हुई, इसकी जांच के लिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।”

 

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )