Trending News

उत्तराखंड : चौखंबा-3 से लापता विदेश पर्वतारोहियों का सर्च और रेस्क्यू शुरू, हेली से रवाना हुई टीम

उत्तराखंड : चौखंबा-3 से लापता विदेश पर्वतारोहियों का सर्च और रेस्क्यू शुरू, हेली से रवाना हुई टीम

चमोली: चौखंबा पर्वत-3 से लापता विदेश पर्वतारोहियों को खोजने और बचाने के लिए राहत-बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। वायु सेना और SDRF की संयुक्त टीम चौखंबा पर्वत पर विदेशी पर्वतारोहियों की खोजबीन में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। टीम पर्वतारोहियों को खोजने के प्रयास में जुटी है।

चमोली में चौखंबा-3 ट्रैकिंग पर गई दो विदेशी महिला पर्यटकों के वहां फंसने की सूचना मिली थी। वायु सेना के दो हेलीकॉप्टरों ने क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया, लेकिन उनकी लोकेशन नहीं मिल पाई। वन विभाग ने एसडीआरएफ से हेलीकॉप्टर भेजकर सर्च अभियान चलाने के लिए मदद मांगी। साथ ही जिला प्रशासन के अनुरोध पर एनडीआरएफ की टीम भी सर्च अभियान के लिए पहुंची है।

6995 मीटर की ऊंचाई पर स्थित चौखंबा पर्वत-3 के आरोहण के लिए ब्रिटिश नागरिक फायजने मान्नेरस (27) और अमेरिका की नागरिक मिचेल थेरेसा देवोरोक (23) इंडियन काउंट ट्रेनिंग एसोसिएशन से अनुमति लेकर चौखंबा ट्रैकिंग पर गए थे। उनके पास 11 सितंबर से 18 अक्तूबर तक की अनुमति है। तीन अक्तूबर शाम को चौखंबा पर चढ़ाई के दौरान उनका सामान व अन्य उपकरण बैग सहित खाई में गिर गए। जिससे वे बर्फ से ढके चौखंबा पवर्त पर फंस गए। महिला पर्यटकों ने पेजर से अपनी एंबेसी से संपर्क किया।

जिला प्रशासन ने वायुसेना से सर्च अभियान चलाने का अनुरोध किया। शुक्रवार सुबह वायुसेना के दो चेतक हेलिकॉप्टरों ने सरसावा सहारनपुर एयरबेस से उड़ान भरी और बदरीनाथ से लगी चौखंबा-थ्री चोटी पर सर्च अभियान चलाया। काफी खोजबीन के बाद भी लापता पर्यटकों का पता नहीं चल पाया है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )