Trending News

माफिया का दुस्साहस, छापेमारी करने गए SDM का तोड़ दिया दांत

माफिया का दुस्साहस, छापेमारी करने गए SDM का तोड़ दिया दांत

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार को खनन माफिया ने एसडीएम सदर ओम कांत ठाकुर पर हमला कर दिया। इस हमले में अधिकारी का एक दांत टूट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डीसी मंडी अपूर्व देवगन, एएसपी मंडी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

कार्रवाई के दौरान हुआ हमला

जानकारी के अनुसार, एसडीएम सदर ओम कांत ठाकुर विन्दरावनी क्षेत्र में अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे थे। इसी दौरान खनन माफिया के लोगों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने तुरंत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य फरार हो गए। उनकी तलाश के लिए पुलिस अभियान चला रही है।

प्रशासन ने दिखाई सख्ती

घटना के बाद प्रशासन और पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं। डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और अवैध खनन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। पुलिस अधिकारियों ने भी भरोसा दिलाया कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )