Trending News

उत्तराखंड के लिए दु:खद खबर: कठुआ आतंकी हमले में पांच जवान शहीद, गढ़वाल राइल के वाहन पर हुआ था हमला!

उत्तराखंड के लिए दु:खद खबर: कठुआ आतंकी हमले में पांच जवान शहीद, गढ़वाल राइल के वाहन पर हुआ था हमला!

देहरादून: उत्तराखंड को देश के लिए दुखद खबर है। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं। सभी जवान उत्तराखंड के हैं। जानकारी के अनुसार आतंकियों ने सेना के गश्ती काफिले में शामिल वाहन पर पहले ग्रिनेड हमला किया और उसके बाद ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई भी, लेकिन आतंकि ऊंचाई पर पिछले थे, जिससे जवानों को मौका ही नहीं मिला।

कठुआ आतंकी हमले में पांच जवान शहीद

आतंकी हमले में कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी, रुद्रप्रयाग निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह, लैंसडौन निवासी हवलदार कमल सिंह, टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह, रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी बलिदान दिया। पांच जवान घायल हैं, जिनको गंभीर बताया जा रहा है।

बड़ा आतंकी हमला, घात लगाकर सेना पर बरसाई गोलियां, JCO सहित 5 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवानों ने अपना बलिदान दे दिया। इस खबर के बाद से देवभूमि शोक में डूब गई है। परिजन सदमे में है तो वहीं बलिदानियों के घर-गांव में मातम पसर गया है।

कठुआ के बिलावर उपजिले में बदनोता के बरनूड इलाके में जेंडा नाले के पास सेना के एक वाहन पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। आतंकी हमले में पांच जवान बलिदान हो गए वहीं कुछ अन्य बुरी तरह से घायल हो गए। हाई अलर्ट और हमले के इनपुट के बीच जम्मू-कश्मीर में एक माह में सबसे बड़ा आतंकी हमला अंजाम दिया गया।

उत्तराखंड: कठुआ आतंकी हमले में देवभूमि का लाल शहीद

हिजबुल मुजाहिदीन के दुर्दांत आतंकी बुरहान वानी की बरसी पर सुरक्षाबलों पर हमले के इनपुट सुरक्षा एजेंसियों को पिछले कुछ दिनों से लगातार मिल रहे थे। ऐसे में कठुआ जिले में भी हाई अलर्ट था। बाकायदा सभी एजेंसियों को एहतियात बरतने के निर्देश थे।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )