Trending News

उत्तराखंड : देवभूमि के लिए दुःखद खबर, सेना का जवान शहीद

उत्तराखंड : देवभूमि के लिए दुःखद खबर, सेना का जवान शहीद

उत्तराखंड : देवभूमि के लिए दुःखद खबर, सेना का जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से पूरे उत्तराखण्ड के लिए दुखद खबर सामने आ रही है।  किरू में तैनात भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान दीपक सिंह सुगड़ा के रूप में हुई है।

बताया गया है कि वे मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट क्षेत्र के रहने वाले थे। उनकी शहादत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। बताया गया है कि शहीद जवान दो सप्ताह पूर्व ही छुटियां पूरी कर अपनी ड्यूटी पर गए थे। वह 2 बार पैरा स्पेशल कमांडो ट्रेनिंग ले चुके थे।

मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील के बेलपट्टी क्षेत्र के सुगड़ी गाँव निवासी दीपक सुगड़ा पुत्र सोहन सिंह भारतीय सेना में कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के किरू में थी, जहां गुरूवार को वे शहीद हो गए।

हालांकि अभी तक उनकी शहादत के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है। शहीद जवान दीपक वर्ष में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। शहीद जवान दीपक वर्ष 2015 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे।

उनकी पत्नी हिमानी भी तीन माह पूर्व निधन हो चुका है। वर्तमान में उनका मासूम बेटा गांव में अपनी दीदी कोसुरी देवी के साथ रहता है। अभी तक कोसुरी को भी दीपक की शहादत की खबर नहीं दी गई है।

उत्तराखंड : देवभूमि के लिए दुःखद खबर, सेना का जवान शहीद

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )