उत्तराखंड ब्रेकिंग: उफनाए नाले के बीच फंसी रोडवेज बस, अटकी यात्रियों की सांसे
हल्द्वानी: भारी बारिश लगातार दिक्कतें खड़ी कर रही है। हल्द्वानी के चोरगलिया सितारगंज मार्ग में सवारियों से भरी रोडवेज बस शेर उफनाए नाले के बीच फंस गई। नाले के उफान आने पर फंसी, सवारियों की अटकी सांसे। हल्द्वानी में गौला नदी, शेर नाले व नंधौर नदी का रौद्र रूप भी देखने को मिला रहा है।
हल्द्वानी सितारगंज मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर शेर नाला में भारी पानी आ जाने से हल्द्वानी सितारगंज मार्ग चोरगलिया में बंद हो गया है। आलम यह है कि रोडवेज बस चालक ने उफनती नाले में बस को डाल दिया।
नाले के बीचों-बीच पहुंचते ही बस बंद हो गई। इससे बस में सवार यात्रियों की सांसे अटक गई। बस चालक ने बस को तुरंत स्टार्ट किया और बरसाती नाले से पीछे निकाल दिया। बस कुछ देर और रुकती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।