उत्तरकाशी : जखोल के पास खाई में गिरी रोडवेज बस, 30 लोग थे सवार
मोरी: उत्तरकाशी जिले के जखोल से दो किलोमीटर आगे सुनकुंडी के पास रोडवेज बस हादसे का शिकार हो गई। जिस वक्त हादसा हुआ, बस में 30 लोग सवार था। हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं, जिनको मोरी सीएससी में भर्ती कराया गया है।
आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बस में 30 लोग सवार थे। यह बस जखोल से देहरादून आ रही थी। जखोल से देहरादून की ओर करीब 2 किलोमीटर आगे सुनकुंडी के पास बस बस रोड से बाहर पलट गई।
गनीमत रही कि बस गहरी खाई में नहीं गिरी। वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था। कई लोगों की जानें जा सकती थी। हादसे में 7 लोगों को हल्की चोटें आई हैं। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
CATEGORIES मेरी बात