ऋषिकेश-भानियावाला नेशनल हाईवे बनेगा फोर लेन, केंद्र से 1036 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत
देहरादून: उत्तराखंड में ऋषिकेश से भानियावाल को अब एनएच का हिस्सा बनाया जा रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, इस फोर लेन सड़क के लिए 1036.23 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत कर दिया गया है। ऋषिकेश-भानियावाला राष्ट्रीय राजमार्ग को एनएच 7 (पुराना एनएच 24) से स्पर्श करते हुए फोर लेन बनाया जाएगा।
देहरादून जिले की इस महत्वपूर्ण लिंक रोड पर अत्यधिक यातायात को देखते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने इस आशय का प्रस्ताव तैयार कराया गया और इस पर एनएच की टीम ने सर्वे किया। उसके बाद योजना को स्वीकृति दे दी गई है। इससे क्षेत्र में जाम की समस्या का निदान मिल पाएगा।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भानियावाला-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग को 4-लेन बनाने हेतु ₹1,036.23 करोड़ व बरेली-सितारगंज हाइवे के सुधार व उन्नयन कार्य की स्वीकृति दिए जाने हेतु प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं नितिन गडकरी की कुशल कार्यक्षमता से कनेक्टिविटी के क्षेत्र में उत्तराखण्ड नए आयाम स्थापित कर रहा है।
The post ऋषिकेश-भानियावाला नेशनल हाईवे बनेगा फोर लेन, केंद्र से 1036 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.