Trending News

उत्तराखंड: कॉलेजों में आज छात्रसंघ चुनाव, देर शाम आएंगे नतीजे

उत्तराखंड: कॉलेजों में आज छात्रसंघ चुनाव, देर शाम आएंगे नतीजे

देहरादून : उत्तराखंड के विभिन्न कॉलेजों में आज छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान होगा, जिसके नतीजे देर शाम तक घोषित किए जाएंगे। सुबह से ही कॉलेजों में मतदान की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। खास तौर पर राज्य की एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (HNBGU) में भी चुनावी प्रक्रिया को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

मतदान और मतगणना की व्यवस्था

HNBGU के श्रीनगर और चौरास परिसरों में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतगणना शुरू होगी। विश्वविद्यालय में कुल 14 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जहां करीब 9,000 पंजीकृत छात्र-छात्राएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुलपति प्रो. प्रकाश सिंह ने पोलिंग बूथों, चुनाव कार्यालय, नियंता कार्यालय और मतगणना स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सीसीटीवी निगरानी, बैरिकेडिंग, सफाई और पेयजल जैसी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, मतदाता पहचान पत्रों की स्कैनिंग व्यवस्था की भी जांच की गई।

मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. एच.सी. नैनवाल ने बताया कि चुनाव समिति, नियंता और डीएसडब्ल्यू बोर्ड के सहयोग से शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मीडिया समिति के संयोजक प्रो. एम.एम. सेमवाल ने सभी छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे अपने पहचान पत्र साथ लाएं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

निषिद्ध क्षेत्र घोषित

छात्रसंघ चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने भी कड़े इंतजाम किए हैं। उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर नीलू चावला ने धारा 163 बीएनएसएस के तहत चौरास परिसर के 500 मीटर के दायरे को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया है। इस क्षेत्र में जुलूस, प्रदर्शन, सामूहिक सभा और प्रचार-प्रसार पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। वहीं, उपजिलाधिकारी श्रीनगर ने 25 से 28 सितंबर तक चुनाव केंद्रों से 200 मीटर की परिधि में धारा 163 बीएनएसएस लागू कर दी है।

उत्साह और जिम्मेदारी का माहौल

छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों में उत्साह देखा जा रहा है। यह चुनाव न केवल छात्र नेतृत्व को चुनने का अवसर है, बल्कि युवाओं की लोकतांत्रिक भागीदारी को भी दर्शाता है। प्रशासन और विश्वविद्यालय की सख्त व्यवस्थाएं यह सुनिश्चित करेंगी कि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रहे।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )