
राहुल का बड़ा आरोप: SIR ‘वोट चोरी’ छिपाने की साजिश, मोदी-शाह और CEC पर निशाना
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने रविवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को ‘वोट चोरी’ को छिपाने और इसे संस्थागत बनाने का प्रयास करार दिया। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के पहाड़ी शहर पचमढ़ी में जिला कांग्रेस अध्यक्षों के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने पहुंचे राहुल ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि हरियाणा की तर्ज पर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी चुनावों में वोट चोरी हुई है।
राहुल गांधी ने कहा, “कुछ दिन पहले मैंने हरियाणा पर प्रेजेंटेशन दिया था, जिसमें साफ दिख रहा था कि वोट चोरी हो रही है। 25 लाख वोट चोरी हुए, हर आठ में से एक वोट चोरी हुआ। डेटा देखने के बाद मुझे लगता है कि यही मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी हुआ। यह भाजपा और चुनाव आयोग का सिस्टम है।” उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार मिलकर लोकतंत्र और अंबेडकर के संविधान पर हमला कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि उनके पास और विस्तृत जानकारी है, जिसे धीरे-धीरे सार्वजनिक किया जाएगा, लेकिन मुख्य मुद्दा वोट चोरी है और SIR इसे कवर करने व संस्थागत बनाने की कोशिश है।
इससे पहले शनिवार को शिविर में राहुल ने नव नियुक्त जिला अध्यक्षों से संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और ईमानदारी से काम करने का आह्वान किया। रविवार सुबह उन्होंने पचमढ़ी में जंगल सफारी का भी लुत्फ उठाया। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, प्रशिक्षण शिविर को सकारात्मक फीडबैक मिला है। उधर, चुनाव आयोग ने राहुल के हरियाणा संबंधी आरोपों को पहले ही निराधार बताया है और SIR को मतदाता सूची की कमियों को दूर करने की पारदर्शी प्रक्रिया करार दिया है।

