Trending News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे उत्तराखंड, राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर 8140 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे उत्तराखंड, राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर 8140 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

देहरादून।उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवभूमि पहुंचे। राज्य के रजत जयंती वर्ष के इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड की जनता को कई बड़ी सौगातें दीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर राज्य के गौरवशाली इतिहास और आंदोलनकारी शहीदों को नमन करते हुए एक स्मारक डाक टिकट जारी किया, जो उत्तराखंड की संघर्षगाथा और विकास यात्रा को समर्पित है।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने 8140 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास जैसे कई अहम क्षेत्रों से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।

इन परियोजनाओं से प्रदेश में न केवल आधारभूत संरचना को मज़बूती मिलेगी, बल्कि युवाओं को रोजगार और कौशल विकास के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड ने 25 वर्षों में विकास की नई ऊँचाइयाँ छुई हैं और आने वाला दशक “विकसित उत्तराखंड” का दशक होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों और राज्य सरकार के प्रयासों से उत्तराखंड में पर्यटन, ऊर्जा और शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हो रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि रजत जयंती वर्ष उत्तराखंड के लिए नई प्रेरणा लेकर आया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राज्य “विकास भी, विरासत भी” के मंत्र पर आगे बढ़ रहा है।

राज्य स्थापना दिवस के इस अवसर पर आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पर पूरे प्रदेश से आए नागरिकों, आंदोलनकारियों और छात्रों ने प्रधानमंत्री का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )