Trending News

पीएम मोदी का ट्रंप को जवाब, बोले- जो भारत के हित में होगा, वही सरकार करेगी

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने काशी दौरे पर वाराणसी को 565.35 करोड़ रुपये की कुल 14 परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन शामिल है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी जारी की।

काशी की धरती से, पीएम मोदी ने वैश्विक आर्थिक परिदृश्य और भारत के हितों को लेकर एक स्पष्ट संदेश दिया। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से टैरिफ के मसले पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को भी जवाब देते हुए दो टूक कहा कि भारत वही करेगा जो उसके हित में होगा।

वैश्विक अर्थव्यवस्था और भारत का रुख

लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब विश्व अर्थव्यवस्था संकट से गुजर रही है, तो भारत को भी अपने आर्थिक हितों के प्रति सतर्क रहना होगा। उन्होंने वैश्विक अस्थिरता के माहौल का जिक्र करते हुए कहा कि सभी देश अपने-अपने हितों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है, और इसीलिए भारत को अपने आर्थिक हितों के प्रति सजग रहना होगा।

‘स्वदेशी उत्पादों के प्रति लें संकल्प’

प्रधानमंत्री ने देश के सर्वोत्तम हित में सरकार के प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि जो लोग देश का भला चाहते हैं और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में देखना चाहते हैं, उन्हें अपने मतभेद भुलाकर स्वदेशी उत्पादों के प्रति संकल्प लेना चाहिए।

‘लोकल के लिए वोकल बनने की जरूरत’

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने ‘लोकल’ उत्पादों को बढ़ावा देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “हम केवल वही चीजें खरीदेंगे जो भारतीयों द्वारा बनाई गई हैं। हमें लोकल के लिए वोकल बनने की जरूरत है।” उन्होंने यह भी दोहराया कि सरकार वही काम करेगी, जो भारत के हित में होगा।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )