Trending News

ऋषभ पंत के सड़क हादसे पर PM मोदी ने जताई चिंता, जल्द स्वस्थ होने की कामना

ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट होने के बाद क्रिकेट जगत ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। वहीं पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। पीएम मोदी ने लिखा कि, जाने माने क्रिकेटर ऋषभ पंत के हादसे से व्यथित हूं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।

गौरतलब हो कि भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का दिल्ली से रुड़की जाते समय बड़ा हादसा हो गया। कार हादसे में ऋषभ गंभीर रुप से चोटिल हो गए। उन्हें देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार तड़के करीब साढ़े पांच बजे नारसन बॉर्डर पर ऋषभ पंत की कार अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई। बड़ी बात यह है कि पंत का जिस स्थान पर एक्सीडेंट हुआ, वह ब्लैक स्पॉट भी है। ऋषभ पंत को पहले सक्षम अस्‍पताल में भर्ती कराया गया और इसके बाद उन्‍हें देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल में शिफ्ट किया गया।

डॉक्‍टर ने बताया कि ऋषभ पंत की स्थिति स्थिर है और किसी प्रकार के खतरे की बात नहीं हैं। बीसीसीआई ने जानकारी दी कि ऋषभ पंत के माथे पर दो कट, दाएं घुटने में लिगामेंट टियर और दाएं हाथ की कलाई, एड़ी, पैर में चोट लगी है। उन्‍हें पीठ में कुछ खरोंच भी आई हैं।

 

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram