Trending News

लोगों ने नीरज चोपड़ा की पत्नी के बारे में गूगल से पूछा…Who is Himani, उत्तराखंड वाले भे नहीं रहे पीछे

लोगों ने नीरज चोपड़ा की पत्नी के बारे में गूगल से पूछा…Who is Himani, उत्तराखंड वाले भे नहीं रहे पीछे

जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर के वैवाहिक बंधन में बंधने की खबर नीरज ने स्वयं 9:34 मिनट पर इंटरनेट मीडिया अकाउंट्स पर जैसे ही सार्वजनिक की।

 

चंद मिनटों में एक्स हैंडल से लेकर गूगल ट्रेंडिंग में दोनों छा गए। दोनों पर ट्रेडिंग-1 पर आ गए। गूगल पर लाखों लोगों ने सर्च किया हू इज हिमानी? (Who is Himani) एक्स हैंडल, फेसबुक, इंस्टाग्राम हर तरफ फैंस ने उनके वैवाहिक जीवन में बंधाइयों देने तांता लग गया।

 

नीरज ने जिस टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से विवाह किया है, वो कौन है? पूरा भारत जानना चाह रहा है। वह कौन है, कहां किस खेल से जुड़ी है, कहां की रहने वाली है? परिवार में कौन है? नीरज और हिमानी कहां पर मिले।

 

गूगल ट्रेंड पर सर्च किए गए टॉपिक के अनुसार हिमानी मोर- टेनिस प्लेयर, हिमानी चोपड़ा, नीरज चोपड़ा मेरिज, हू इज नीरज चोपड़ा वाइफ।

रविवार रात नीरज-हिमानी के वैवाहिक बंधन की सूचना भारत के साथ साथ देश विदेश तक पहुंची। भारत में 100 प्रतिशत, यूएई में 14, कतर में 14,आस्ट्रेलिया में पांच, कनाड़ा में एक, पाकिस्तान में एक, यूके में एक, यूएस में एक प्रतिशत लोगों ने नीरज हिमानी के बारे में सर्च किया।

गूगल ट्रेंड के साथ साथ नीरज के फैन्स ने एक्स हैंडल पर बंधाइयों का तांता लगाए रखा। दो घंटे के अंदर 4425 पोस्ट डाल बधाई दी। इसमें सेलिब्रेटी से लेकर खिलाड़ी, नेता से लेकर अभिनेता तक शामिल हैं। हर किसी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

देश में सबसे ज्यादा हरियाणा के लोगों ने नीरज-हिमानी को गूगल पर सर्च किया। दूसरे नंबर दिल्ली 98 प्रतिशत के साथ, फिर चंडीगढ़ 79 प्रतिशत, ओडिशा 59 प्रतिशत, उत्तराखंड 58 प्रतिशत, महराष्ट्र 50 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश 50 प्रतिशत, कर्नाटक 47 प्रतिशत, गोवा 45 प्रतिशत, राजस्थान 45 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश 42 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ 42, झारखंड 41, पंजाब 40, जम्मू एंड कश्मीर में 37 प्रतिशत सर्च किया गया है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )