
कश्मीर में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, मुठभेड़ में एक जवान शहीद
श्रीनगर/उधमपुर : पाकिस्तानी सेना ने शनिवार रात उत्तरी कश्मीर के नौगाम सेक्टर (कुपवाड़ा) में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए अकारण गोलाबारी की। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान की एक निगरानी चौकी को भारी नुकसान पहुंचाया। उधर, उधमपुर के सियोजधार में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के लांस दफादार बलदेव चंद शहीद हो गए।
नौगाम में सीजफायर उल्लंघन
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने शनिवार शाम करीब 5:30 बजे नौगाम सेक्टर के तूतमार गली में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी शुरू की। भारतीय सैनिकों ने शुरू में संयम बरता, लेकिन जब गोलाबारी की तीव्रता बढ़ी तो जवाबी कार्रवाई की। लगभग 40 मिनट तक दोनों पक्षों के बीच भीषण गोलीबारी हुई। रात 9:30 बजे पाकिस्तान ने दोबारा गोलाबारी शुरू की, जिसका भारतीय सेना ने कड़ा जवाब दिया। इस कार्रवाई में एलओसी के पार लीपा घाटी में स्थित पाकिस्तानी निगरानी चौकी को व्यापक नुकसान पहुंचा। सेना ने देर रात तक इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की थी।
उधमपुर में मुठभेड़, जवान शहीद
दूसरी ओर, उधमपुर और डोडा जिले के बीच सियोजधार के जंगली क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस दौरान राष्ट्रीय राइफल्स और उधमपुर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) की संयुक्त गश्त पर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू की। जवाबी कार्रवाई में सेना के लांस दफादार बलदेव चंद (निवासी बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश) गंभीर रूप से घायल हो गए और शनिवार सुबह अस्पताल में वीरगति प्राप्त की।
आतंकियों की तलाश में तेज अभियान
सुरक्षाबलों ने शनिवार को सियोजधार और डुडु-बसंतगढ़ क्षेत्र में आतंकियों की तलाश के लिए व्यापक कांबिंग ऑपरेशन शुरू किया। ड्रोन और खोजी श्वानों की मदद से घने जंगलों और ऊंचाई वाले इस क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। डोडा और उधमपुर से अतिरिक्त बल भी मौके पर भेजे गए हैं। हालांकि, शनिवार को आतंकियों से दोबारा संपर्क नहीं हो सका।
शहीद को श्रद्धांजलि
व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग और सभी रैंकों ने लांस दफादार बलदेव चंद को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “राष्ट्र लांस दफादार बलदेव चंद के अदम्य साहस और कर्तव्य के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का हमेशा ऋणी रहेगा। इस दुख की घड़ी में हम उनके परिवार के साथ एकजुटता से खड़े हैं।”
सुरक्षा बलों की सतर्कता
पाकिस्तान द्वारा सऊदी अरब के साथ हाल के रक्षा समझौते के ठीक एक दिन बाद सीजफायर उल्लंघन की यह घटना सामने आई है। सुरक्षाबल आतंकियों और सीमा पार से होने वाली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। उधमपुर और कश्मीर में अभियान को और तेज कर दिया गया है।