Trending News

उत्तराखंड : शराब ठेके का विरोध तेज, कवींद्र इष्टवाल के नेतृत्व में DM और आबकारी आयुक्त से मिले कांग्रेस कार्यकर्ता

उत्तराखंड : शराब ठेके का विरोध तेज, कवींद्र इष्टवाल के नेतृत्व में DM और आबकारी आयुक्त से मिले कांग्रेस कार्यकर्ता

उत्तराखंड : शराब ठेके का विरोध तेज, कवींद्र इष्टवाल के नेतृत्व में DM और आबकारी आयुक्त से मिले कांग्रेस कार्यकर्ता

देहरादून : बालावाला में आबादी के बीचोंबीच भगवानदास चौक पर शराब का ठेका खेले जाने को लगातार विरोध हो रहा है। महिलाएं पिछले करीब एक सप्ताह से आंदोलन कर रही हैं। कांग्रेस प्रदेश महासचिव कवींद्र इष्टवाल ने पहले धरना स्थल पर जाकर महिलाओं को समर्थन दिया और अब जिलाधिकारी और आबकारी आयुक्त से मिलकर विरोध जताया और ठेका नहीं खोलने की मांग की।

जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि एक तरफ सरकार 2025 तक देवभूमि को ड्रग्स फ्री और नशा मुक्त करने का संकल्प बार-बार दोहरा रही है। वहीं, दूसरी ओर मोहल्ले-मोहल्ले में शराब के ठेके खोलने का काम किया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि बालावाला के भगवानदास चौक पर किसी भी स्थिति में शराब का ठेका नहीं खोला जाना चाहिए। जिलाधिकारी ने मामले में कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

इसके बाद आबकारी विभाग के अधिकारियों से भी मुलाकात कर ठेका खोलने का विरोध जताया। इष्टवाल ने कहा कि ठेका खोलने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। आसपास घनी आवासीय कॉलोनियां हैं। स्कूल भी हैं। भगवानदास चौक क्षेत्र का सबसे व्यस्त चौराह है। जहां लोगों को आना-जाना लगा रहता है। ऐसे स्थान पर शराब का ठेका खुलने से जहां युवा नशे की ओर बढ़ेंगे। वहीं, क्षेत्र में शराब पीकर अराजकता का खतरा भी बढ़ जाएगा। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी स्थानीय लोगों की चिंता है। महिलाएं लगातार इसका विरोध भी कर रही हैं। बावजूद, ठेका खोलने की प्रक्रिया नहीं रोकी जा रही है, जिससे लोगों में आक्रोश है।

आबकारी विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में जांच करावाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आबकारी आयुक्त को अवगत कराया जाएगा। साथ ही संबंधित अधिकारियों से भी रिपोर्ट मांगी जाएगी। वहीं, कांग्रेस प्रदेश महासचिव कवींद्र इष्टवाल का कहना है कि अगर जल्द शराब का ठेका खोलने का फैसला वापस नहीं लिया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान उनके साथ तामेश्वरी भट्ट, सुराज तड़ियाल, सुधा बिष्ट, सरीता राणा, रेखा बहुगुणा, आशीष खत्री, प्रमोद कपरवाण, राहुल खरोला, सुनील थपलियाल, रोहित पांडे, संदीप रावत और नीरज भंडारी समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

उत्तराखंड : शराब ठेके का विरोध तेज, कवींद्र इष्टवाल के नेतृत्व में DM और आबकारी आयुक्त से मिले कांग्रेस कार्यकर्ता

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )