Trending News

सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री ने बढ़ाया फिट इंडिया मूवमेंट, युवाओं के बीच लगाए पुश-अप्स

सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री ने बढ़ाया फिट इंडिया मूवमेंट, युवाओं के बीच लगाए पुश-अप्स

देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर में रविवार को राज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिट इंडिया रन का फ्लैग ऑफ किया और युवाओं को फिटनेस के प्रति प्रेरित करने के लिए खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर खुद भी पुश-अप्स लगाए।

मुख्यमंत्री ने फिटनेस का संदेश देते हुए खिलाड़ियों को aaफिट इंडिया की शपथ दिलाई और युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि फिटनेस को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना बेहद जरूरी है, क्योंकि एक स्वस्थ नागरिक ही राज्य की सबसे बड़ी ताकत होता है। इस मौके पर उत्तराखंड युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित ड्रोन कोर्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को ड्रोन भी वितरित किए गए।

“सेवा, सुशासन और विकास” के तीन वर्ष

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उनकी सरकार के तीन साल जनता की सेवा, सुशासन और विकास को समर्पित रहे हैं। उन्होंने युवाओं से अपने सपनों के प्रति समर्पित रहने और संकल्पबद्ध होकर आगे बढ़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज जिन खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है, उन्होंने भी अपने सफर की शुरुआत कठिन परिस्थितियों में की थी।

“फिट उत्तराखंड, समृद्ध उत्तराखंड”

मुख्यमंत्री ने युवाओं से रोजाना कम से कम 30 मिनट व्यायाम करने, पौष्टिक आहार अपनाने और नशे से दूर रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया फिट इंडिया मूवमेंट अब एक जन आंदोलन बन चुका है, और उत्तराखंड सरकार भी इसमें पूरी ताकत के साथ जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मन और जीवंत आत्मा की कुंजी है, और इसी के माध्यम से फिट उत्तराखंड, समृद्ध उत्तराखंड का सपना साकार होगा।

खेल सुविधाओं का विस्तार और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार राज्य में खेल सुविधाओं को लगातार बढ़ा रही है। हाल ही में 38वें राष्ट्रीय खेलों की सफल मेजबानी उत्तराखंड ने की, जिसकी सराहना प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में भी की थी। इन खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 103 पदक जीतकर पदक तालिका में सातवां स्थान हासिल किया।

राज्य सरकार ने पदक विजेता खिलाड़ियों को मिलने वाली पुरस्कार राशि को दोगुना करने और आउट ऑफ टर्न नियुक्ति नीति के तहत विभिन्न विभागों में नौकरी देने का भी फैसला किया है। इसके अलावा, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को खेल किट, यात्रा भत्ता और चोटिल होने पर आर्थिक सहायता जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं।

खेल को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाएं

उत्तराखंड सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनमें मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना और मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना प्रमुख हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में राज्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं विकसित की जाएंगी और अत्याधुनिक खेल उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि उत्तराखंड के खिलाड़ी भविष्य में ओलंपिक स्तर तक पहुंच सकें।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )