Trending News

स्व. राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय, बड़कोट में एनएसएस द्वारा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन

स्व. राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय, बड़कोट में एनएसएस द्वारा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन

बड़कोट (उत्तरकाशी) :  8 मार्च – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्व. राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय, बड़कोट में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा एक जागरूकता एवं सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित थीम के तहत संपन्न हुआ।

दीप प्रज्वलन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ. अंजु भट्ट और विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस दौरान एनएसएस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी संगीता रावत ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है। जब समाज में उन्हें समान अवसर और सम्मान मिलेगा, तभी वे सशक्त होकर सामाजिक विकास में अपना योगदान दे सकेंगी। उन्होंने स्वास्थ्य और फिटनेस पर जोर देते हुए कहा कि हमें अपने व्यस्त जीवन से प्रतिदिन आधा घंटा योग, व्यायाम और प्राणायाम के लिए अवश्य निकालना चाहिए।

महिला सशक्तिकरण के प्रति संकल्प का दिन

कार्यक्रम अधिकारी डी.पी. गैरोला ने अपने उद्बोधन में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महज एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि यह संकल्प लेने का दिन है कि हम सदैव महिलाओं के अधिकारों और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि समाज की प्रगति तभी संभव है, जब महिलाएं आत्मनिर्भर, सशक्त और समान अधिकारों से युक्त हों।

सभी ने दिया महिला सशक्तिकरण का संदेश

कार्यक्रम के अंत में प्रभारी प्राचार्य डॉ. अंजु भट्ट ने महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए छात्र-छात्राओं से महिला सशक्तिकरण की दिशा में सक्रिय भागीदारी की अपील की। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

छात्र-छात्राओं में जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना मजबूत

यह कार्यक्रम न केवल महिला सशक्तिकरण और जागरूकता का प्रतीक बना, बल्कि इससे छात्र-छात्राओं में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना भी मजबूत हुई। एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम समाज में महिलाओं की भूमिका, अधिकारों और समानता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

 

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )