Breaking
Mon. Jun 24th, 2024

अब दिल्ली दूर नहीं : बस कुछ दिन का इंतार, जाइए और दिनभर काम निपटाकर लौट आइए

देहरादून: जिस दिन का आप सभी को इंतजार है। वह दिन अब नजदीक आता जा रहा है। बस कुछ दिनों के इंतजार के बाद अब दिल्ली दूर नहीं रहेगी। सिर्फ ढाई घंटे में दिल्ली पहुंच जाएंगे। अगर आपको दिल्ली में कुछ काम है तो आप ढाई घंटे के भीतर दिल्ली पहुंच सकते हैं। वहां, जाकर अपने दिनभर के काम निपटाएं और फिर शाम तक वापस भी लौट सकते हैं।

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे परियोजना के अंतिम छोर पर 12 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड ने आकार ले लिया है। घने जंगल के बीच स्काई राइड की भांति यह एलिवेटेड रोड पूरी परियोजना का प्रमुख आकर्षण है। 12 किलोमीटर की लंबाई में एलिवेटेड रोड के ऊपर स्लैब डाल दिए गए हैं, जबकि 11 किलोमीटर भाग पर डामरीकरण का कार्य भी पूरा किया जा चुका है।

जुलाई तक एलिवेटेड रोड वाहनों के लिए खोल दी जाएगी। इसके बाद दिल्ली से देहरादून के बीच की दूरी को महज ढाई घंटे के भीतर पूरा किया जा सकेगा। परियोजना का निर्माण समय के भीतर पूरा करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारी पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं।

 

अब दिल्ली दूर नहीं : बस कुछ दिन का इंतार, जाइए और दिनभर काम निपटाकर लौट आइए

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *