Trending News

उत्तराखंड पंचायत चुनाव : 12 जिलों में नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, 31 जुलाई को आएंगे नतीजे

देहरादून : उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की प्रक्रिया रफ्तार पकड़ने लगी है। हरिद्वार को छोड़ प्रदेश के 12 जिलों में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार, 2 जुलाई से शुरू हो रही है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतों के 66,418 पदों पर चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे।

नामांकन 2 से 5 जुलाई तक, सुबह 8 से शाम 4 बजे तक

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, दोनों चरणों के लिए नामांकन पत्र 2 जुलाई से 5 जुलाई तक सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे। उसके बाद 7 से 9 जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया चलेगी। उम्मीदवार 10 और 11 जुलाई को सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक अपना नाम वापस ले सकेंगे।

पहले चरण का चुनाव 24 को, दूसरे चरण का 28 जुलाई को

चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे। पहले चरण के लिए प्रतीक चिह्न 14 जुलाई को तथा दूसरे चरण के लिए 18 जुलाई को आवंटित किए जाएंगे।

  • पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को

  • दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को होगा।
    31 जुलाई को दोनों चरणों के चुनावी परिणाम घोषित किए जाएंगे।

89 विकासखंडों में होंगे चुनाव

इस बार के पंचायत चुनाव में प्रदेश के 89 विकासखंडों में

  • 55,587 ग्राम पंचायत सदस्य,

  • 7,499 ग्राम प्रधान,

  • 2,974 क्षेत्र पंचायत सदस्य,

  • और 358 जिला पंचायत सदस्य
    के पदों के लिए चुनाव कराया जाएगा।

नामांकन फॉर्म की जोरदार बिक्री

नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत से पहले ही चुनावी माहौल गर्म है। 30 जून तक कुल 6,853 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी थी, जो ग्रामीण इलाकों में चुनावी उत्साह को दर्शाता है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )