
उत्तराखंड में हर महीने अंतिम शनिवार को स्कूलों में ‘नो बैग डे’
देहरादून: उत्तराखंड के सरकारी और निजी स्कूलों में अब हर महीने के अंतिम शनिवार को बच्चे बिना बस्ते के स्कूल आएंगे। सरकार ने इस दिन को ‘बस्ता मुक्त दिवस’ घोषित किया है, जो उत्तराखंड बोर्ड, CBSE, ICSE, संस्कृत और भारतीय शिक्षा परिषद से संबद्ध सभी स्कूलों पर लागू होगा। इस पहल का मकसद बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल, चित्रकला, कृषि, व्यावसायिक शिक्षा जैसी गतिविधियों में निपुण बनाना है।
शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि यह व्यवस्था इसी शनिवार से शुरू होगी। एससीईआरटी सभागार में आयोजित एक कार्यशाला में उन्होंने ‘बस्ता रहित दिवस’ की शुरुआत की और गतिविधि पुस्तिका का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि विदेशों की तर्ज पर बच्चों के लिए स्कूल में खुशनुमा और रचनात्मक माहौल तैयार किया जाएगा।
कार्यक्रम में शिक्षा सचिव रविनाथ रामन, महानिदेशक झरना कमठान, मिशन निदेशक एनएचएम स्वाति भदौरिया, डॉ. मुकुल सती, विभिन्न निजी स्कूलों के प्रबंधक और बोर्ड के अधिकारी मौजूद रहे।