14 जून को आ सकता है NEET UG-2025 का रिजल्ट, MBBS क्वालीफाई नहीं हुआ तो इन कोर्सेज में मिलेगा एडमिशन!
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG-2025 की आंसर की 3 जून को जारी की थी, जिस पर 5 जून तक छात्रों से आपत्तियां मांगी गई थीं। अब सभी परीक्षार्थी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। NTA के ब्रोशर के अनुसार, नीट यूजी रिजल्ट 14 जून 2025 को जारी होने की संभावना है।
रिजल्ट कहां और कैसे चेक करें
नीट यूजी रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाएगा। परिणाम घोषित होते ही आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर रिजल्ट का लिंक सक्रिय हो जाएगा। परीक्षार्थी अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग कर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने और स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:
MBBS क्वालीफाई न होने पर वैकल्पिक मेडिकल कोर्सेज
जिन छात्रों का रिजल्ट अपेक्षा के अनुरूप नहीं होगा और वे MBBS के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएंगे, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। मेडिकल क्षेत्र में कई अन्य कोर्सेज उपलब्ध हैं, जिनमें प्रवेश लेकर वे अपने करियर को आकार दे सकते हैं। कुछ प्रमुख कोर्सेज निम्नलिखित हैं:
- B.Sc नर्सिंग
 - B.Sc बायोटेक्नोलॉजी
 - बैचलर ऑफ बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
 - B.Pharma
 - B.Sc बायोलॉजी
 - BNYS (बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगा साइंसेज)
 - BAMS (बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी)
 - BVSc (बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंसेज)
 - बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी
 - डिप्लोमा इन रिहैबिलिटेशन
 - B.Sc कार्डियक टेक्नोलॉजी
 - B.Sc माइक्रोबायोलॉजी
 - B.Sc न्यूट्रिशन
 - BA साइकोलॉजी
 - B.Sc फिजियोथेरेपी
 
BDS: एक और बेहतरीन विकल्प
MBBS के अलावा, छात्र बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। यह पाठ्यक्रम दंत चिकित्सा के क्षेत्र में करियर बनाने का शानदार अवसर प्रदान करता है, जिसके माध्यम से छात्र दांतों के विशेषज्ञ डॉक्टर बन सकते हैं।छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट की जांच के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें और अपने करियर विकल्पों का मूल्यांकन सावधानी से करें।

