Trending News

National : क्या फिल्म Sabarmati Report देखेंगे अखिलेश यादव? जानें उनकी प्रतिक्रिया – Khabar Uttarakhand

सोमवार यानी 2 दिसंबर को संसद में द Sabarmati report फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। इस दौरान फिल्म के एक्टर विक्रांत मैसी भी मौजूद रहे। वहीं अखिलेश यादव ने फिल्म देखने के सवाल पर मीडिया के सामने अपनी राय रखी है। उन्होनें कहा कि मैंने फिल्म नहीं देखी और न ही मेरी देखने की कोई इच्छा है।

हम संभल को लेकर चर्चा करना चाहते हैं

वहीं अखिलेश यादव ने संभल मामले पर बोलते हुए कहा कि जिस दिन से सदन शुरु हुआ है, उसी दिन से हमारी पार्टी संभल को लेकर बात करने की कोशिश कर रही है लेकिन सदन नहीं चला। हमारी मांग अभी भी वही है कि हम लोग संभल को लेकर चर्चा करना चाहते हैं और अपनी बात रखना चाहते हैं क्योंकि अधिकारियों का जिस तरह से व्यवहार है, अधिकारी मनमानी कर रहे हैं और वहां की सरकार के इशारे पर मनमानी कर रहे हैं। मनमानी इस हद तक की वो बीजेपी के कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे हैं।

बांग्लादेश के मुद्दे पर क्या बोले अखिलेश?

वहीं अखिलेश यादव ने भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश से जुड़े अल्पसंख्यक के मुद्दे पर बातचीत करते हुए कहा, भारत सरकार खुद को ताकतवर कहती है लेकिन क्या ताकतवर है। अगर वो हमारे साधु-संतों की भी हिफाजत नहीं कर सकती है। भारत सरकार को बांग्लादेश में हो रहे मामलों पर कड़ा रूख लेना चाहिए।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )