National : Sukhbir Singh Badal पर स्वर्ण मंदिर में चलाई गोली, मौके से आरोपी हुआ गिरफ्तार – Khabar Uttarakhand
पंजाब के अमृतसर में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला हुआ है। स्वर्ण मंदिर में उन पर गोलियां चलाई गई हैं। बता दें कि वे अकाल तख्त साहिब की तरफ से दी गई धार्मिक सजा भुगतने श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे थे।
खालसा इंटरनेशनल का आतंकवादी का आरोपी
वहीं पुलिस ने आरोपी नारायण सिंह चौड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि हमलावर नारायण सिंह चौड़ा बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकवादी रहा है। वह 1984 में पाकिस्तान गया था और आतंकवाद के शुरुआती चरण के दौरान पंजाब में हथियारों और विस्फोटकों की बड़ी खेप की तस्करी में मददगार रहा है। पाकिस्तान में रहते हुए उसने कथित तौर पर गुरिल्ला युद्ध और देशद्रोही साहित्य पर एक किताब भी लिखी है। इससे पहले वह पंजाब की जेल में सजा काट चुका है।
सुबह चलाई Sukhbir Singh Badal पर गोली
जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह करीब 9 बजकर 30 मिनट पर सुखबीर सिंह बादल घंटाघर की तरफ श्री हरमंदिर साहिब के गेट के पास मौजूद थे। इसी दौरान एक शख्स आया और उसने जेब से पिस्तौल से गोली चला दी जो सुखबीर सिंह बादल से गुजरते हुए दीवार पर जा गिरी।
पुलिस के हवाले किया आरोपी
तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियो ने सुखबीर सिंह बादल को घेरा डाल दिया और आरोपी को भी पकड़ लिया। फिलहाल आरोपी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।