National : रूस के आसमान में विस्फोट, धरती से टकराया एस्टरॉयड, टुकड़ों में बिखरा – Khabar Uttarakhand
रूस के आसमान में विस्फोट का वीडियो वायरल हो रहा है। यह विस्फोट अंतरिक्ष से धरती पर आए एक क्षुदग्रह के चलते हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक एस्टरॉयड के पृथ्वी से टकराने से सिर्फ 12 घंटे पहले इस एस्टरॉयड के बारे में पता चला था।
टक्कर के बाद टुकड़ों में बंट गया एस्टरॉयड
लगभग 70 सेमी व्यास वाला यह एस्टरॉयड 3 दिसंबर 2024 को रूस के याकुटिया के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद यह पिंड एक चमकदार आग का गोला बना जिसे क्षेत्र के निवासों ने देखा है। टक्कर के बाद एस्टरॉयड टुकड़ों में बंट गया और किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
एजेंसियों की निगरानी बेहद जरुरी
यह वीडियो इस अप्रत्याशित घटना का गवाह है और लोगों को यह एहसास दिलाती है कि अंतरिक्ष में क्या कुछ हो सकता है। इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि एस्टरॉयड और नजदीकी वस्तुओं पर अंतरिक्ष एजेंसियों की निगरानी कितनी महत्वपूर्ण है। यह निगरानी संभावित खतरों को समय रहते पहचानने और उनसे निपटने के लिए अहम साबित हो सकती है। इस प्रकार की घटनाओं से भविष्य में संभावित खतरों को कम करने में मदद मिल सकती है, जिससे पृथ्वी और इसके निवासियों की सुरक्ष सुनिश्चित की जा सके।