Trending News

उत्तराखंड: देहरादून से सिर्फ 15 मिनट में पहुंचेंगे मसूरी, सारी अड़चनें दूर

  • मसूरी पहुंचने के लिए देहरादून-मसूरी के बीच जाम का सामना करना पड़ता है।

  • अब देहरादून से मसूरी सिर्फ १५ मिनट में ओअहुंच जा सकेगा ।

देहरादून: मसूरी जाने के लिए देश और दुनिया से पर्यटक पहुंचते हैं। पर्यटकों को मसूरी पहुंचने के लिए देहरादून-मसूरी के बीच जाम का सामना करना पड़ता है। लेकिन, अब इस समस्या से निजात मिल जाएगी। धामी सरकार ने कैबिनेट में मसूरी रोप-वे को लेकर आ रही समस्या को दूर कर दिया है। सारी अड़चनें दूर होने के बाद रोप-वे के निर्माण का रास्ता भी साफ हो गया है।

कैबिनेट बैठक में निर्माण के बायलॉज में राहत देते हुए टर्मिनल को निर्धारित ऊंचाई तक निर्माण की अनुमति दे दी गई। देहरादून और मसूरी के बीच रोप-वे निर्माण को सरकार के स्तर से सभी अनुमति हो चुकी है। ऊंचाई और रोप-वे की लंबाई की वजह से इसमें ऊंचे-ऊंचे टर्मिनल बनाए जाने हैं।

बायलॉज के हिसाब से इतनी ऊंचाई पर टर्मिनल का निर्माण नहीं किया जा सकता है। इसके चलते रोप-वे निर्माण में रुकावट आ रही थी। अब रुकावट को दूर कर ली गया है। देहरादून-मसूरी के बीच बनने वाला रोप-वे एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रोप-वे होगा। रोप-वे के बनने से जहां पर्यटकों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं, लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )