Trending News

मानसून सत्र आज से शुरू, विपक्ष के सवाल और सरकार के बिल आमने-सामने

मानसून सत्र आज से शुरू, विपक्ष के सवाल और सरकार के बिल आमने-सामने

नई दिल्ली : संसद का बहुप्रतीक्षित मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है, जो आगामी 32 दिनों तक चलेगा। इस दौरान 21 बैठकें आयोजित होंगी, जबकि 14 और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोहों के चलते संसद की कार्यवाही स्थगित रहेगी। सत्र का समापन 21 अगस्त को होगा।  सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मीडिया को संबोधित करेंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और अन्य प्रमुख नेता सुबह संसद भवन पहुंच चुके हैं।

ट्रंप और ऑपरेशन सिंदूर पर जवाब

संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने जानकारी दी है कि सरकार इस सत्र में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े दावों और हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर पर विस्तृत जवाब देगी। यह वही ऑपरेशन है, जो 7 मई 2025 को लॉन्च किया गया था और जिसके बाद पहली बार संसद का सत्र बुलाया गया है।

विपक्ष उठाएगा पहलगाम हमला

विपक्ष इस सत्र को पूरी तरह हमलावर मुद्रा में शुरू करने की तैयारी में है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और वक्फ संपत्तियों को लेकर बने नए विधेयक विपक्ष की रणनीति के केंद्र में हैं। विपक्ष ने संकेत दिया है कि इन मुद्दों को सदन में जोरशोर से उठाया जाएगा।

सरकार लाएगी कई अहम विधेयक

मानसून सत्र के दौरान केंद्र सरकार कई अहम विधेयकों को संसद में पेश करने और उन्हें पारित कराने की योजना में है। इनमें कुछ प्रमुख विधेयक इस प्रकार हैं:

  • मणिपुर माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक, 2025

  • जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) विधेयक, 2025

  • भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2025

  • कराधान कानून (संशोधन) विधेयक, 2025

  • विरासत स्थल और भू-अवशेष (संरक्षण और रखरखाव) विधेयक, 2025

  • खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2025

  • राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक, 2025

  • राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक, 2025

इस बार का मानसून सत्र कई मामलों में खास रहेगा। जहां सरकार अपने विधायी एजेंडे को तेजी से आगे बढ़ाने की तैयारी में है, वहीं विपक्ष सरकार को घेरने के लिए पुराने और ताज़ा मुद्दों को हथियार बना रहा है। अब देखना होगा कि यह सत्र जनहित के कानूनों पर केंद्रित रहता है या राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप की भेंट चढ़ता है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )