
उत्तराखंड में अवैध प्लॉटिंग पर चला MDDA का बुलडोज़र
देहरादून। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) ने अवैध प्लॉटिंग और बिना अनुमति हो रहे निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।
इस कार्रवाई के तहत, डोईवाला, रानीपोखरी, माजरी ग्रांट और आसपास के इलाकों में चल रही अवैध प्लॉटिंग और निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।
प्रमुख कार्रवाईयाँ:
- ग्राम झाबरावाला, डोईवाला: लगभग 18 बीघा जमीन पर की गई अवैध प्लॉटिंग को गिराया गया।
- ग्राम डांडी, रानीपोखरी: 10 से 12 बीघा जमीन पर अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त की गई।
- बक्सारवाला, भानियावाला: लगभग 25 बीघा भूमि पर हो रही अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोज़र चला।
- हरिद्वार रोड, साईं मंदिर के पास: 40 बीघा जमीन पर की गई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया।
माजरी ग्रांट, हरिद्वार रोड: अवैध रूप से किए गए निर्माण को सील किया गया।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि अवैध प्लॉटिंग और निर्माण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। राज्य सरकार की मंशा है कि प्रदेश में नियमों का उल्लंघन कर हो रहे ऐसे सभी कार्यों पर रोक लगाई जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
CATEGORIES मेहमान कोना