Trending News

उत्तरकाशी में भीषण तबाही : धराली गांव में खीरगंगा से आई भीषण बाढ़ का कहर, कई लोगों के दबे होने की आशंका

उत्तरकाशी में भीषण तबाही : धराली गांव में खीरगंगा से आई भीषण बाढ़ का कहर, कई लोगों के दबे होने की आशंका

उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल घाटी में स्थित धराली गांव मंगलवार सुबह तबाही के मंजर से गुज़रा, जब खीरगंगा क्षेत्र में अचानक आई भीषण बाढ़ ने पूरे गांव को अपने आगोश में ले लिया। सैलाब की रफ्तार और मलबे के सैलाब ने गांव की शांति को चीख-पुकार में बदल दिया।

सूत्रों के अनुसार, बाढ़ की चपेट में आकर कई लोग मलबे में दब गए हैं। धराली बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है, जबकि कई होटल और दुकानें ध्वस्त हो गई हैं। होटलों में पानी और मलबा घुस जाने से भारी नुकसान की खबर है।

स्थानीय प्रशासन ने तुरंत हरकत में आते हुए आर्मी हर्षिल, पुलिस व एसडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्यों के लिए भटवाड़ी की ओर रवाना कर दी हैं।

उधर, बड़कोट तहसील क्षेत्र की बनाल पट्टी में भी प्रकृति का प्रकोप देखने को मिला। भारी वर्षा के चलते कुड गदेरे में अचानक उफान आ गया, जिससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। गदेरे की चपेट में आकर करीब डेढ़ दर्जन बकरियां बह गईं।

मौसम विभाग ने राज्य के लिए अगामी दिनों में और भी ज्यादा सतर्कता बरतने की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. रोहित थपलियाल ने बताया कि प्रदेशभर में आगामी 10 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों में तेज बारिश के कई दौर होने की आशंका जताई गई है।

प्रशासन ने सभी स्थानीय निवासियों और पर्यटकों से अपील की है कि नदी-नालों से दूरी बनाए रखें और सतर्कता बरतें।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )