Breaking
Tue. Jul 2nd, 2024

मानसून की दस्तक के साथ ही उत्तराखंड में बारिश शुरू हो गई है। बारिश से कहीं मलबे में वाहनों के दबने की खबरें सामने आ रही हैं तो कहीं गाड़ियों के नदी में बहने की तस्वीरें सामने आई हैं।

हरिद्वार में हुई तेज बारिश से गंगा का जलस्तर एकाएक काफी बढ़ गया। कुछ लोगों द्वारा पार्किंग स्थलों में अपनी गाड़ी को पार्क न कर खड़खड़ी क्षेत्र स्थित सूखी नदी के आसपास अपनी गाड़ियां पार्क की गयी थी, जो तेज बरसात से गंगा नदी में बहने लगी। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। कृपया अनुरोध है कि सभी अपने वाहन निश्चित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें।

वहीं, दूसरी ओर कोटद्वार पौड़ी हाईवे पर पहाड़ी से मलबा आने से आवागमन ठप हो गया, जिसके चलते यहां कई वाहन फंस गए।

वहीं कोटद्वार पौड़ी हाईवे पर कोटद्वार और दुगड्डा के बीच सिद्धबली से करीब 4 किलोमीटर ऊपर पहाड़ी से गिरे मालबे की चपेट में आकर एक मैक्स वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना में चार लोग घायल हुए हैं। जबकि, एक व्यक्ति लापता बताए जा रहा है।

 

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *