Trending News

कांग्रेस पर मनवीर चौहान का पलटवार, देव भूमि में बेटियां सुरक्षित, हर घटना पर हो एक्शन

कांग्रेस पर मनवीर चौहान का पलटवार, देव भूमि में बेटियां सुरक्षित, हर घटना पर हो एक्शन

कांग्रेस पर मनवीर चौहान का पलटवार, देव भूमि में बेटियां सुरक्षित, हर घटना पर हो एक्शन

देहरादून : भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि देव भूमि मे बेटियां सुरक्षित हैं और हर घटना का त्वरित संज्ञान लेकर कार्रवाई की जा रही है। चौहान ने दावा किया कि किसी भी मामले में त्वरित एक्शन और कार्रवाई के मामले में अन्य राज्यों की अपेक्षा उत्तराखंड की स्थिति बेहतर है। 

चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराध छिपाये नहीं जाते, बल्कि रिपोर्ट दर्ज और उन पर कार्यवाही अमल मे लायी जाती है। उन्होंने कहा अन्य राज्यों मे भी गैर भाजपा सरकारों का रिकार्ड ठीक नहीं है। वहाँ पर हत्या, लूट तथा बलात्कार की घटनाएं आम है और कार्यवाही दूर की कौड़ी है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के प्रति धामी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति रही है। रुद्रपुर की नर्स बेटी की हत्या यूपी के बिलासपुर में हुई, लेकिन सीएम के निर्देश पर उत्तराखंड पुलिस हत्यारों तक पहुंच गयी और उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया। जबकि रुद्रपुर में महज जीरो FIR दर्ज हुई थी। कांग्रेस इस पर असंवेदनशील राजनीति कर रही है। 

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड मे महिला अपराधों को लेकर दुष्प्रचार करने वाली कांग्रेस इसमें दोहरे मापदंड अपनाती रही है। बंगाल मे हुई डाक्टर की हत्या के मामले मे कांग्रेस अभी भी इस पर अपना रुख साफ नही कर पायी। अपराधी कितने बड़े हैं और इंडी गठबंधन का उनको कितना प्रश्रय है इस पर बच रही है। यही स्थिति अयोध्या और उन्नाव की घटना पर भी है। आईएसबीटी की घटना का भी पुलिस ने खुलासा कर आरोपियों को पकड़ लिया है। 

चौहान ने कहा कि जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही सरकार बड़े से बड़े अपराधियों तक को सलाखों के पीछे भेज रही है। पहाड़ की बेटी अंकिता के हत्यारों को सलाखों के पीछे घटना 24 घण्टे मे ही भेज दिया गया था। उन्होंने कहा कि हर घटना के आरोपी को कानून के कटघरे मे लाया गया है और यह जीरो टॉलरेंस की नीति से ही संभव हो पाया है। ऐसे अपराधियों के लिए कड़ा कानून है और कांग्रेस को मौन व्रत नही, बल्कि जन जागरुकता अभियान चलाने की जरूरत है। अपराधों पर रोक थाम राजनीति या दुष्प्रचार से नहीं, बल्कि जनजगरूकता से हो सकता है।

 

 

कांग्रेस पर मनवीर चौहान का पलटवार, देव भूमि में बेटियां सुरक्षित, हर घटना पर हो एक्शन

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )