Trending News

माणा एवलांच अपडेट : अब तक 32 लोगों को बचाया गया, अब भी फंसे हैं 25 मजदूर, रेस्क्यू जारी

माणा एवलांच अपडेट : अब तक 32 लोगों को बचाया गया, अब भी फंसे हैं 25 मजदूर, रेस्क्यू जारी

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जनपद में बद्रीनाथ धाम से करीब 6 किलोमीटर आगे भीषण हिमस्खलन की घटना सामने आई है। आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

अब तक रेस्क्यू टीमों ने 32 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, जबकि शेष 25 लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए ऑपरेशन तेजी से चल रहा है। बचाव कार्य में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीमें जुटी हुई हैं। मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद राहतकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर अभियान को अंजाम दे रहे हैं।

प्रशासन ने स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों से अपील की है कि वे ऊंचाई वाले क्षेत्रों की यात्रा फिलहाल टाल दें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। इस बीच, क्षेत्र में मौसम विभाग द्वारा और अधिक बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जिससे बचाव कार्यों में मुश्किलें आ सकती हैं।

सरकार और जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं, और घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है। स्थानीय अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है, जबकि हेलिकॉप्टर की मदद से भी बचाव अभियान को तेज करने की योजना बनाई जा रही है।

 

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )