आईटीबीपी के दिवंगत इंस्पेक्टर देवी प्रसाद पैन्यूली का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
प्रतापनगर के लिखवार गांव निवासी आईटीबीपी में इंस्पेक्टर देवी प्रसाद पैन्यूली का बीमारी से हुआ निधन, जिससे गांव और क्षेत्र में शोक की लहर,देवी प्रसाद पैन्यूली कुछ दिनो से अस्वस्थ थे और इंद्रेश अस्पताल देहरादून में भर्ती थे। काफी कोशिशों के बाद भी उन्हें न बचाया जा सका। उनकी अंत्येष्टि पूरे सैन्य सम्मान के साथ पूर्णानंद घाट ऋषिकेश में बृहस्पतिवार शाम को की गई, जिसमे सैकड़ों लोग भारत माता के सपूत को अंतिम विदाई देने उमड़े थे।
लिखवार गांव के प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली ने बताया कि इंस्पेक्टर देवी प्रसाद पैन्यूली अभी मात्र 55 वर्ष के थे। उनके दो बेटे है। उनका परिवार देहरादून के सीमा द्वार ऋषि विहार में रहता है, वो अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी शांता देवी अपने दोनो बच्चों सौरव और गौरव पैन्यूली को छोड़ गए है।
प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली ने बताया कि वृहस्पतिवार को उनके गांव में एक महिला सुंदरी देवी (उम्र 65 वर्ष)का भी निधन हुआ। गांव के दो लोगो की मौत एक ही दिन होने से गांव में शोक की लहर है। उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर देवी प्रसाद पैन्यूली की अंतिम यात्रा देहरादून स्थित उनके घर से आईटीबीपी के दल के साथ पूरे सैन्य सम्मान के साथ निकली और ऋषिकेश पूर्णानंद घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
लिखवार गांव निवासी आईटीबीपी के इंस्पेक्टर देवी प्रसाद पैन्यूली के निधन पर ब्लॉक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला,पूर्व सैनिक संगठन व व्यापार संगठन अध्यक्ष युद्धवीर राणा,प्रधान लिखवार गांव चंद्रशेखर पैन्यूली,प्रधान सेम राहुल राणा,व्यवसाई राजीव पंवार,पत्रकार केदार सिंह बिष्ट,केशव रावत,राजीव सेमवाल,आदि ने शोक व्यक्त किया।
The post आईटीबीपी के दिवंगत इंस्पेक्टर देवी प्रसाद पैन्यूली का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार appeared first on पहाड़ समाचार.