Trending News

बड़ा हादसा: नहर में गिरी श्रद्धालुओं की गाड़ी, 11 की मौत, 4 गंभीर घायल

बड़ा हादसा: नहर में गिरी श्रद्धालुओं की गाड़ी, 11 की मौत, 4 गंभीर घायल

गोंडा, उत्तर प्रदेश |  उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इटियाथोक थाना क्षेत्र में उस समय हुआ जब श्रद्धालुओं से भरी एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी नहर में जा गिरी। सभी श्रद्धालु गोंडा के प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक और दर्शन के लिए जा रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी में कुल 15 लोग सवार थे। हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

तेज रफ्तार और खराब सड़क बनी हादसे की वजह?
प्रारंभिक जांच में तेज गति और सड़क की जर्जर हालत को हादसे का कारण माना जा रहा है। नहर के पास सुरक्षा दीवार न होने की वजह से गाड़ी सीधे पानी में जा समाई। घटना के वक्त गाड़ी बेकाबू हो चुकी थी और चालक उसे संभाल नहीं सका।

प्रशासन और राहत टीमें मौके पर
हादसे की खबर मिलते ही इटियाथोक थाना पुलिस, एनडीआरएफ, और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए क्रेन, नाव और अन्य उपकरणों की मदद ली गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि घायलों का उपचार जारी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन को राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों को हरसंभव चिकित्सा सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

श्रद्धालुओं की यात्रा बनी मातम का सबब
सावन के महीने में पृथ्वीनाथ मंदिर में दर्शन और जलाभिषेक के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। मगर इस हादसे ने भक्तों की आस्था की यात्रा को मातम में बदल दिया।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )