Trending News

हाईस्कूल में बागेश्वर के करन सिंह और इंटर में अनुष्का बनीं टॉपर

हाईस्कूल में बागेश्वर के करन सिंह और इंटर में अनुष्का बनीं टॉपर

देहरादून : उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है। हाईस्कूल परीक्षा में बागेश्वर जनपद के करन सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप किया है, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में अनुष्का ने प्रथम स्थान हासिल किया।

करन सिंह ने कुल 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में हाईस्कूल टॉप किया। उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे बागेश्वर जिले में खुशी की लहर है। वहीं, इंटरमीडिएट में टॉप करने वाली अनुष्का ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठता साबित की है।

उत्तराखंड बोर्ड के अधिकारियों ने दोनों विद्यार्थियों की उपलब्धियों को प्रेरणास्रोत बताया है और कहा कि यह सफलता उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )