
CM धामी से मिले नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रांत के मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रांत के मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह और उनके 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से भेंट की। इस अवसर पर भारत-नेपाल के मित्रतापूर्ण संबंधों को और सशक्त करने के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई।
बैठक में दोनों पक्षों ने सीमावर्ती जिलों में विकास कार्यों में समन्वय, सांस्कृतिक और धार्मिक संबंधों के विस्तार, पर्यटन संवर्द्धन और आपदा प्रबंधन जैसे अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड और नेपाल की सामाजिक व सांस्कृतिक विरासत एक जैसी है और दोनों के बीच ऐतिहासिक संबंध सदियों पुराने हैं। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
CATEGORIES ब्रेकिंग न्यूज़
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram