
#justiceforAnkitaBhandari :अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग तेज, उत्तराखंड में कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
देहरादून/रुद्रपुर/श्रीनगर/गदरपुर/कोटद्वार: उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड में निष्पक्ष जांच और पूर्ण न्याय की मांग को लेकर शुक्रवार को पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए। पार्टी की एकमात्र मांग है कि मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की अध्यक्षता में सीबीआई से कराई जाए तथा सभी संदिग्धों का नार्को टेस्ट किया जाए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जब तक अंकिता को पूरा न्याय नहीं मिल जाता, यह संघर्ष जारी रहेगा।
श्रीनगर में उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में विशाल पदयात्रा निकाली गई, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हुए। पदयात्रा के बाद गोला बाजार में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए गोदियाल ने कहा कि अंकिता भंडारी प्रकरण में पूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने बीजेपी सरकार पर मामले को दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड की बेटी को न्याय दिलाने तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा।
रुद्रपुर में किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़, जसपुर विधायक आदेश चौहान और युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनता ने विशाल जनाक्रोश मार्च निकाला तथा कलेक्ट्रेट का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने अन्याय के खिलाफ न्याय की आवाज बुलंद की।
गदरपुर तहसील में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कपरि, नानकमत्ता विधायक गोपाल राणा, जसपुर विधायक आदेश चौहान, जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा और मीना शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व नागरिकों ने जुलूस निकालकर धरना-प्रदर्शन किया। आर्य ने बीजेपी सरकार की जवाबदेही तय करने का स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि विरोध की यह आवाज तब तक उठती रहेगी जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिल जाता।
देहरादून में कांग्रेस के राष्ट्रीय संचार सचिव वैभव वालिया के नेतृत्व में विशाल कैंडल मार्च निकाला गया। वहीं, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला और ऋषिकेश विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी जयेंद्र चंद रमोला के संयुक्त नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताओं ने यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट के आवास का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने वीआईपी का नाम उजागर होने के बावजूद सरकार की चुप्पी का विरोध किया और कहा कि दोषियों को सजा मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी।
कोटद्वार में आम जनता ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को काले झंडे दिखाए, जिससे प्रदेश में न्याय की मांग का व्यापक जनआक्रोश झलका। कांग्रेस नेताओं ने इसे जनता का बीजेपी सरकार के खिलाफ सीधा विरोध बताया।

