Trending News

नयी पीढ़ी को लोकतान्त्रिक अधिकारों से जोड़ने की अभिनव पहल

नयी पीढ़ी को लोकतान्त्रिक अधिकारों से जोड़ने की अभिनव पहल

बड़कोट: राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय, बड़कोट में प्रभारी प्राचार्य डॉ. डी. पी. गैरोला की अध्यक्षता और स्वीप (SVEEP) नोडल अधिकारी डॉ. पूजा के मार्गदर्शन में निर्वाचन साक्षरता क्लब (ELC) के गठन के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

बैठक का उद्देश्य युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदार बनाना था। इस दौरान सर्वसम्मति से 28 सदस्यीय निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन किया गया, जो भविष्य में स्वीप कार्यक्रमों के तहत जागरूकता अभियान चलाएगा।

डॉ. पूजा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “यह क्लब केवल एक समूह नहीं, बल्कि लोकतंत्र को समझने और सशक्त बनाने का एक अभियान है। युवा मतदान के माध्यम से न केवल सरकार चुनते हैं, बल्कि अपने भविष्य का निर्माण भी करते हैं।”

प्रभारी प्राचार्य डॉ. डी. पी. गैरोला ने क्लब को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पहल विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक मूल्यों को और सुदृढ़ करेगी। बैठक में डॉ. अंजू भट्ट, डॉ. संगीता रावत, डॉ. प्रश्नना मिश्रा, डॉ. आशीष नौटियाल, डॉ. लीलावती, डॉ. विनय शर्मा सहित सभी प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह आयोजन युवाओं को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने और एक सशक्त भारत के निर्माण में योगदान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS Wordpress (0) Disqus (0 )