बड़कोट में निर्दलीय विनोद डोभाल की बड़ी जीत, भाजपा के सारे दावे फेल, कपिल बने किंगमेकर
बड़कोट : कुछ निकाय चुनाव के परिणाम पहले की जारी हो चुके हैं। इस बीच उत्तरकाशी जिले में सबसे हॉट सीट नगर पालिका बड़कोट के चुनाव परिणाम घोषित हो गए हैं, जिनमें निर्दल प्रत्याशी विनोद डोभाल ने भाजपा को बड़े अंतर से हराकर जीत हासिल की है।
विनोद डोभाल यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल के छोटे भाई हैं। उनकी इस जीत में जहां युवाओं की सबसे बड़ी भूमिका है। वहीं, भाजपा से बगावत करके विनोद डोभाल को समर्थन देने वाले कपिल देव रावत की बहुत बड़ी भूमिका है।
विनोद डोभाल जीत के लिए पहले से ही कॉन्फिडेंट नजर आ रहे थे और वह बिल्कुल सही साबित हुए। इस चुनाव परिणाम ने भाजपा के तमाम बड़े नेताओं की साख को भी बट्टा लगाया है।
इस नगरपालिका चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी जनसभा की थी। उनके अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान लगातार यहीं डटे रहे।
प्रशासन ने भी ग्रामीण क्षेत्र के वोटरों को रोकने का पूरा प्रयास किया। बावजूद उसके सफल नहीं हो पाए। ग्रामीण क्षेत्र की वोटरों पर कपिल देव रावत की गहरी पैठ और पकड़ थी और यही वजह रही कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अतोल रावत बड़े अंतर से चुनाव हार गए।
कपिल देव रावत को लेकर भाजपा के नेताओं में तम एम बातें भी कही थी जिनमें उन्हें छूट भैया नेता तक करार दे दिया गया था और यह भी कहा गया कि कपिल देव के भाजपा से जाने से कोई असर पड़ने वाला नहीं है। लेकिन, चुनाव परिणाम में कपिल देव का असर कहीं ना कहीं साफ तौर पर नजर आ रहा है।