IND vs AUS 5th Test: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से दी मात, 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की अपने नाम
ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस की कप्तानी में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। सिडनी में खेले गए इस पांचवे टेस्ट मुकाबले(IND vs AUS 5th Test) में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ने भारत को छह विकेट से मात दी। टीम ने 3-1 से ये सीरीज अपने नाम कर ली है। बता दें कि 10 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी घर लाई है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही थी। इस सीरीज का पहला टेस्ट भारत ने जीता था। तो वहीं दूसरा, चौथा और पांचवा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीता। तो वहीं तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था।
तीसरी बार WTC के फाइनल में जाने से चूकी टीम इडिंया
इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। जहां फाइनल में टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ होगा। बता दें कि भारतीय टीम लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जाने से चूक गई है। दूसरी पारी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का टार्गेट दिया था।
जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने चार विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। जहां अपना पहला मैच खेल रहे बीयू वेबस्टर 39 और ट्रेविस हेड 34 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस जीत का श्रेय स्कॉट बोलैंड को जाता है। जिन्होंने दोनों परियों में मिलकर 10 विकेट अपने नाम किए।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया
पांचवे और आखिरी टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में भारतीय टीम ने 185 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 181 रनों पर ढेर किया। चार रनों की लीड के साथ भारतीय टीम ने दूसरी पारी की शुरूआत की। हालांकि एक बार फिर शिर्ष कम्र के बल्लेबाज कुछ खास रन टीम के लिए नहीं जोड़ पाए। टीम 157 रन के मामूली रनों पर ढेर हो गया। जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम को 162 रनों का टार्गेट मिला। जिसको आसानी से टीम ने चेज कर लिया।