उत्तराखंड : यहां स्कूलों 2 अगस्त तक की छुट्टी, ऑलनलाइन होगी पढ़ाई, ये है बड़ी वजह
हरिद्वार: उत्तराखंड में वैसे तो पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के चलते स्कूल बंद किए जा रहे हैं। लेकिन, हरिद्वार जिले में स्कूलों में एक-दो नहीं पूरे 12 दिन की छुट्टियां कर दी गई है। हरिद्वार में 22 जुलाई से 12 अगस्त तक स्कूद बंद रहेंगे।
12 दिनों तक स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी.
हरिद्वार जिले में कांवड़ मेला शुरू हो चुका हैं। कांवड़ मेले को देखते हुए हरिद्वार जिले में 12 दिनों तक स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए गए है। स्कूल 22 जुलाई से 2 अगस्त तक हरिद्वार में कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
स्कूलों को बंद किया
हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने अपने आदेश में कहा कि कांवड़ मेले की शुरुआत होने की वजह से रोजाना कांवड़ियों की संख्या अत्यधिक बढ़ रही है। ऐसे में रूट डायवर्जन और कई मार्गों को बंद करना पड़ रहा है। छात्रों और स्थानीय लोगों को परेशानी न हो इसलिए स्कूलों को बंद किया जा रहा है।