Trending News

संसद की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक: दीवार फांदकर घुसा शख्स, गिरफ्तार

संसद की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक: दीवार फांदकर घुसा शख्स, गिरफ्तार

संसद भवन की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक हुई है। शुक्रवार सुबह लगभग 6:30 बजे, एक व्यक्ति पेड़ के सहारे दीवार कूदकर संसद भवन के परिसर में घुस गया। वह रेल भवन की तरफ से दीवार फांदकर नई संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया था। संसद भवन में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की है और आरोपी से पूछताछ जारी है। यह घटना संसद की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है, खासकर इसलिए क्योंकि पिछले कुछ समय में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं।

इससे पहले अगस्त 2024 में भी एक युवक दीवार फांदकर संसद परिसर में घुसने की कोशिश कर रहा था, और दिसंबर 2023 में तो दो लोग सीधे लोकसभा के अंदर ही कूद गए थे। ये लगातार हो रही घटनाएं देश की सबसे महत्वपूर्ण इमारत की सुरक्षा व्यवस्था में खामियों को उजागर करती हैं।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )