Trending News

उत्तराखंड : प्राइवेट सेक्टर में जाना चाहते हैं तो जल्द करें रजिस्ट्रेशन, यहां लग रहा रोजगार मेला

देहरादून : बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अगर आप प्राइवेट सेक्टर में काम करना चाहते हैं, तो आपके पास शानदार अवसर है। इसके रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

12 जुलाई को रोजगार मेला

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से यह मेला 12 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 15 कंपनियां रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। वहीं मेले में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को पहले अपना पंजीकरण कराना होगा।

प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, समय-समय पर रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। अधिक से अधिक युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित किया जाता है। मेले में करीब 350 पदों के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा।

ऑफलाइन पंजीकरण अनिवार्य

रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को पहले कार्यालय में ऑफलाइन माध्यम से पंजीकरण कराना होगा। कार्यालय में पंजीकरण की प्रक्रिया 11 जुलाई को शाम 04 बजे तक खुली रहेगी।

पंजीकरण के लिए आवश्यक

-मूल प्रमाण पत्रों की छायाप्रति.

-सेवायोजन कार्यालय में पंजीयन कार्ड.

-पासपोर्ट फोटो पहचान पत्र.

इसके अलावा स्वरोजगार को प्रोत्साहन देने के लिए मेले में इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा।

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )