Trending News

उत्तराखंड: घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन बातों का रखें ख्याल, एडवाइजरी जारी

देहरादून: चारधाम यात्रा कुछ कम जरूर हुई है, लेकिन अब भी तीर्थ यात्रियों को आना जा रही है। वहीं, पर्यटक भी बड़ी संख्या में पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे हैं। प्री-मानसून के बाद अब जल्द मानसून भी दस्तक दे सकता है। इसको देखते हुए पर्यटन विभाग ने एक एडवाइजरी जारी की है।

पर्यटन विभाग ने अपील की है कि यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्री और पर्यटक मौसम का हाल जानकर ही अपनी यात्रा को आगे बढ़ाएं। चारधाम यात्रा और पहाड़ी क्षेत्रों में घूमने जाने वाले लोगों के लिए आने वाला समय थोड़ा चुनौती भरा हो सकता है।

पर्यटन विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। इसमें यात्रियों से मौसम के हिसाब से यात्रा करने को कहा जा रहा है। यात्रियों से यह भी अनुरोध किया जा रहा है कि वह अपने साथ गर्म कपड़े लेकर चलें।

इस यात्रा सीजन में अब तक चारों धामों में से यमुनोत्री धाम में तीन लाख से ज्यादा, गंगोत्री धाम में चार लाख से ज्यादा, केदारनाथ धाम में सात लाख से ज्यादा और बदरीनाथ धाम में आठ लाख से ज्यादा यात्री दर्शन के लिए आ चुके हैं। 95 हजार हेमकुंड साहिब के यात्रियों को भी जोड़ दिया जाए तो अब तक 23 लाख 80 हजार 448 यात्री दपहुंच चुके हैं।

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )